पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज भी अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ (Barh Parliamentary Constituency) के कई इलाकों में जनसंपर्क यात्रा (Jan Sampark Yatra) कर रहे हैं. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अपने पुराने कार्यकर्ताओं और मित्रों से फीडबैक भी ले रहे हैं. नीतीश कुमार पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से उनकी दूरी बन गई थी.
ये भी पढ़ें: बाढ़ में CM नीतीश ने की जमीनी हकीकत की पड़ताल, लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री ने शनिवार को भी मोकामा के कई इलाकों में भ्रमण किया था और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी उनके साथ थे. आज भी मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार लगातार जनसंपर्क अभियान पर जोर दे रहे हैं और इसे 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'