पटना:बिहार भले ही एक गरीब राज्य है. लेकिन इस राज्य में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और प्रमुख दलों के कई नेता करोड़पति हैं. पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 1066 उम्मीदवार हैं जिसमें 153 करोड़पति हैं. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति पिछले पांच सालों में कम हो गई है.
नीतीश के पास 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो संपत्ति का ब्यौरा साझा किया है. उसके अनुसार उनके पास पिछले साल ₹42500 नकदी थी जो इस साल घटकर ₹38,039 हो गई है. साथ ही बैंकों में पिछले साल नीतीश कुमार के पास ₹42000 थे जो घटकर ₹40000 हो गए हैं. नीतीश कुमार के पास दिल्ली में एक फ्लैट है. कुल मिलाकर नीतीश के पास ₹16 लाख 28 हजार की चल तथा ₹40 लाख की अचल संपत्ति है.
सुशील मोदी के पास है 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
नीतीश कुमार की तुलना में अगर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की संपत्ति के ब्यौरे पर नजर डालें तो वह मुख्यमंत्री से काफी अमीर हैं. मोदी के द्वारा किए गए संपत्ति की घोषणा में उनके पास ₹1 करोड़ 26 लाख की चल और अचल संपत्ति है. अपने संपत्ति के बारे में मोदी ने घोषणा की है कि उनके पास उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक आवासीय मकान भी है. दिलचस्प बात यह है कि मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज अपने पति से ज्यादा अमीर हैं और उनके पास कुल ₹1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति है.
5.88 करोड़ के मालिक हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने राघोपुर से ही फिर भाग्य अजमा रहे हैं. चुनावी हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. तेजस्वी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार 2015 में तेजस्वी यादव की संपत्ति 2.13 करोड़ रुपए की थी जो 2020 में बढ़ कर 5.88 करोड़ रुपए की हो गई है. यानी 5 साल में उनकी संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपए के करीब बढ़ी है. वहीं, 31 मार्च 2020 तक तेजस्वी यादव के पास 1 लाख 20 हजार रुपए नकद थे.
संजय जायसवाल के पास कुल संपत्ति19.94 करोड़ की संपत्ति
पश्चिमी चंपारण से भाजपा की टिकट पर जीते संजय जायसवाल की कुल संपत्ति19.94 करोड़ है. पोस्ट ग्रेजुएट जायसवाल के पास चल संपत्ति ₹17,000,000 है जबकि अचल संपत्ति ₹182,000,000 हैं. वहीं, उनकी कुल आय ₹ 4,570,000 है.
चिराग पासवान के पास 1.85 ₹ की संपत्ति
2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार चिराग के पास 1.85 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसके तहत उन्होंने अपने बैंकों में 23.40 लाख रुपए जमा किया हुआ है. वहीं, उन्होंने 35.91 लाख रुपए के कई कंपनियों के शेयर भी हैं. उनके पास 5 लाख रुपए की 2015 मॉडल की जिप्सी और 2014 मॉडल फॉर्च्युनर है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है. वहीं प्रॉपर्टी के नाम पर चिराग के नाम पर 90 लाख रुपए का मकान है.
मांझी की पांच साल में कम हो गई संपत्ति
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पास साल 2015 में 62.99 लाख रुपए की संपत्ती थी. लेकिन, अब उनकी 44.38 लाख रह गई है. अचल संपत्ति के नाम पर मकान में एक पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है. हालांकि, इसी घर की कीमत पांच साल पहले उन्होंने 13 लाख रुपए बताई थी. मांझी के पास एक दोनाली बंदूक और एक रायफल है. इनके पास एक एम्बेसडर कार है जिसकी कीमत उन्होंने 1.10 लाख बताई है. उनके पास एक स्कॉर्पियो भी है, जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपए है. 2015 में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पत्नी के पत्नी के पास 80 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपए थी और अब 100 ग्राम सोना है, जसकी कीमत 4 लाख रुपए है. हालांकि, अभी भी उनके पास एक किलो चांदी ही है.
उपेंद्र कुशवाहा के पास 3 करोड़ संपत्ति
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की बात करें तो उनके पास कुल 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है. जिसमें चल संपत्ति 1 करोड़ 20 लाख की है. जबकि अचल संपत्ति 1 करोड़ 90 लाख की है. वहीं, उनके ऊपर 13 लाख 60 हजार की देनदारी है.
मुकेश सहनी के पास 12.11 करोड़ की संपत्ति
मुकेश सहनी सिर्फ आठवीं पास हैं, लेकिन उनके करोड़ों की संपत्ति है. निर्वाचन आयोग को सहनी ने जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास 12.11 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनके पास मुंबई में एक मकान है जिसकी कीमत उन्होंने 3 करोड़ बताई है. सहनी के पास 1.26 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. उनके पास 70,500 रुपये नकद हैं. जबकि बैंक में 1.27 लाख रुपए हैं. सहनी ने स्टॉक और बॉन्डस में 82.95 लाख रुपये निवेश किए हैं, जबकि 18.12 लाख रुपए अन्य कई जगहों पर निवेश किया है. उनके पास 18.5 लाख रुपये के जेवर हैं और 5 लाख रुपये की गाड़ी है. मुकेश सहनी के पास 7.47 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है जो कि पिछले चुनाव की तुलना में बिल्कुल बराबर है. देनदारी के नाम पर इनपर 3.08 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसमें बैंक लोन और सरकारी बकाया भी है.
पप्पू यादव के पास हैं 8 करोड़ से ज्यादा
राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव की बात करें तो उनके पास कुल 8 करोड़ 12 लाख 42 हजार 966 रुपए की संपत्ति है. जिसमें ₹ 5,242,966 की चल संपत्ति है. जबकि, ₹ 76,000,000 की अचल संपत्ति है.
पुष्पम प्रिया चौधरी के पास 16 लाख की संपत्ति
पुष्पम प्रिया चौधरी राजनीति में नई हैं खुद को सीएम कैंडिडेट बताकर चर्चा में आई पुष्पम दो सीटों से चुनाव लड़ रही हैं. पहली बांकीपुर और दूसरी बिस्फी. इनके पास कुल 15.92 लाख रुपए की संपत्ति है. जिसमें 14 लाख रुपए की दो अंगूठियां हैं. इनके पास एक नीलम की अंगूठी है, जिसकी कीमत 5 लाख है जबकि दूसरी पुखराज की अंगूठी है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है. इसके साथ इनके पास 8 हजार रुपए कैश भी है.