पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना सिटी का दौरा कर गुरु का बाग स्थित बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा 58 करोड़ की लागत से बनाये गए बहुउद्देशीय प्रकाश पुंज (Prakash Punj) भवन का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने यात्रियों के ठहरने के लिए 15 करोड़ की लागत से बनाये गए पंजाब भवन का भी निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-अधिकारियों से बोले सीएम नीतीश- सोलर लाइट इकाई लगाने पर करें काम, लोगों को मिलेगा रोजगार
इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसडीओ मुकेश रंजन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय प्रकाश पुंज भवन और पंजाब भवन के निरक्षण के दौरान यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
सीएम ने कहा कि यह प्रकाश पुंज गुरु महाराज के चार पुत्रों के नाम से बनाया गया है. इस प्रकाश पुंज में चार दरवाजा है. इसमें सिक्ख धर्म के सभी गुरुओं का इतिहास को जानने एवम समझने के लिये एक म्यूजिम बनाया गया है. जिससे देश-विदेश से आये श्रद्धालु गुरु महाराज की इतिहास को समझेंगे. यह वास्तविक में धरोहर है.
पटना शहर में गुरु का बाग के पास 10 एकड़ के क्षेत्र में फैले, प्रकाश पुंज पार्क में गुरु गोविंद सिंह के बेटों- अजीत सिंह, फतेह सिंह, जुझार सिंह और जोरावर सिंह के नाम पर चार 'द्वार' हैं. चार 'द्वारों' के पास हेमकुंड साहिब, पांवटा साहिब, नांदेड़ साहिब, केशगढ़ साहिब और पटना साहिब नामक पांच गोलाकार दीवारें हैं. इन सभी गुरुद्वारों के लघु रूप भी इनकी दीवारों पर उकेरे गए हैं. इसके अलावा प्रकाश पुंज परिसर में गुरु गोविंद सिंह के जीवन, शिक्षाओं और कार्यों को उजागर करने के लिए एक संग्रहालय भी बनाया गया है.
बहुउद्देश्यीय सुविधा वाले इस पार्क का भवन निर्माण विभाग की ओर से 58 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है. पार्क के दोनों तरफ एक गोलाकार सभागार और दो प्रदर्शनी हॉल भी हैं. जबकि पूर्व का उपयोग धार्मिक कार्यों के आयोजन के लिए किया जाएगा, बाद में 10 सिख गुरुओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.
इसके अलावा प्रकाश पुंज परिसर में गुरु गोविंद सिंह के जीवन, शिक्षाओं और कार्यों को उजागर करने के लिए एक संग्रहालय भी बनाया गया है. अंतिम सिख गुरु के कपड़े, कलम और हथियारों सहित उनके कुछ सामान जल्द ही संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे. यहां एक बहुमंजिला पंजाब भवन भी बनाया जा रहा है जिसका भी सीएम ने निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-...जब राजगीर में जू सफारी के दौरान CM नीतीश का बाघ से हुआ सामना
यह भी पढ़ें-सीएम नीतीश का निर्देश- राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तरह हो मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण