बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं, ताकि लोगों को इस संकट से बचाया जा सके. इस खतरे से निबटने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

CM नीतीश

By

Published : Sep 19, 2019, 4:59 PM IST

पटना:राज्य में हुई लागातार तेज बारिश के कारण गंगा नदी एक बार फिर से उफान पर है. यही कारण है कि बिहार में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.

गंगा घाट का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

गंगा के जलस्तर में वृद्धि
सीएम नीतीश सोनपुर और गांधी सेतु से गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी घाट भी पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि तेज बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. गंगा नदी में पानी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. घाट की सीढ़ियां पूरी तरह से डूब चुकी हैं. आलम यह है कि पानी अब शहर में प्रवेश कर चुका है.

गांधी सेतु पर नीतीश कुमार

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हालांकि इस खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं, ताकि लोगों को इस संकट से बचाया जा सके. इस खतरे से निबटने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बढ़ते पानी को शहर में प्रवेश करने से रोका जा सके, इसके लिए नदी किनारे बालू की बोरियां रखी जा रही है.

पटना में गंगा नदी दो जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एक तरफ पानी गांधी घाट के ऊपर तक पहुंच चुका है तो दूसरी तरफ हाथीदह के गंगा घाटों पर भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं, दीघा घाट में जलस्तर अभी खतरे के निशान से कम बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details