पटना:राज्य में हुई लागातार तेज बारिश के कारण गंगा नदी एक बार फिर से उफान पर है. यही कारण है कि बिहार में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.
गंगा के जलस्तर में वृद्धि
सीएम नीतीश सोनपुर और गांधी सेतु से गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी घाट भी पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि तेज बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. गंगा नदी में पानी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. घाट की सीढ़ियां पूरी तरह से डूब चुकी हैं. आलम यह है कि पानी अब शहर में प्रवेश कर चुका है.