बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा- तैयारियों से संतुष्ट - Patna ka news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ व्रतियों के लिए की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि जो काम शेष है, उसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं.

nitish
nitish

By

Published : Nov 9, 2021, 6:50 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) को लेकर पटना के छट घाटों (Chhath Puja) परिदर्शन कर वहां की तैयरियों का जायजा लिया. उन्होंने स्टीमर के जरिए दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तक गंगा तटों पर छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की साफ-सफाई, स्वच्छता, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, खतरनाक घाटों की घेराबंदी, गंगा नदी में पानी की गहराई और बहाव को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग, व्रर्तियों के रात्रि विश्राम हेतु शेड, छठ घाटों तक पहुंच पथ, चेंजिंग रूम, वाच टावर और छठ व्रर्तियों की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी को नीतीश का जवाब: हम क्या बनाए हुए थे आपको... फिर भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई

मुख्यमंत्री ने छठ घाटों का मुआयना करने के क्रम में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों तक व्रर्तियों के पहुंचने की सुविधा एवं सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखें. खतरनाक एवं दलदल घाटों पर लोगों के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी हो. छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर वाच टावर से सतत निगरानी रखी जाए. गंगा के जलस्तर को देखते हुए घाटों की घेराबंदी सुनिश्चित करें. छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था हो.

देखें रिपोर्ट

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा है. जो लगभग पूरा हो गया है. जिन जगहों पर घाट बना है, वहां छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है. जिन गंगा तटों पर छठ घाट नहीं बन सकता है, उसके बारे में लोगों को सतर्क कर दिया जाएगा. इस बार काफी अच्छी संख्या में गंगा तटों पर छठ घाटों का निर्माण कराया गया है. लोगों की सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad), शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), विधायक नंदकिशोर यादव (MLA Nand Kishore Yadav) और सभी आला अधिकारी भी थे.

ये भी पढ़ें: शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details