पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज राजधानी पटना स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज (Ayurveda college) का दौरा कर उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा समेत कई समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में आर्युवेद चिकित्सा से जुड़े जड़ी-बूटियों के संग्रहालय का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला केस: 23 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में लालू यादव की पेशी, आज आ सकते हैं पटना
बता दें कि आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेज सुविधाओं के अभाव के कारण लगातार चर्चा में रहा है. केंद्र की ओर से कई बार कॉलेज में नामांकन पर भी खतरा लटकता रहा है. पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की सुविधाओं का विकास किया गया है इसके बावजूद शिक्षक से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की अभी भी कमी है. इस दौरान मुख्यमंत्री निरीक्षण कर कॉलेज की सभी समस्याओं के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली.