बेगूसराय: बिहार ने उद्योग क्षेत्र की ऊंची उड़ान शुरू कर दी है. आज का दिन बिहार में उद्योग लिए नयी कामयाबी का है. बेगूसराय में बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar inaugurated bottling plant in Barauni) ने किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) भी मौजूद रहे. इस बॉटलिंग प्लांट में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का उत्पादन होगा.
ये भी पढ़ें: उद्योग विभाग में ई ऑफिस की शुरुआत, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उद्यमी को ऑनलाइन ही मिलेगी सारी सुविधा'
बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित उनके आवास पर आकर मुलाकात की. उन्होंने इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया. रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है.
इसकी खास बात यह है कि रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है. बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने की उनकी इच्छा है.