बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आजादी का जश्न: CM नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री आवास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) पर मुख्यमंत्री आवास ध्वजारोहण किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना
पटना

By

Published : Aug 15, 2021, 4:29 PM IST

पटनाः बिहार के सभी हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास 1 अन्ने मार्ग में भी ध्वजारोहण किया और सुरक्षाकर्मियों से सलामी ली.

ये भी पढ़ें-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

झंडोत्तोलन के दौरान कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का पालन किया गया. मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार हर साल स्कूली बच्चियों को विशेष रूप से झंडोत्तोलन के अवसर पर बुलाते थे और उन्हें जलेबी भी अपने हाथों से खिलाते थे, लेकिन कोरोना के कारण पिछले 2 साल से स्कूली छात्राओं को नहीं बुलाया गया. इस मौके पर सीएम सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

देखें वीडियो

वहीं, सीएम आवास पर झंडोत्तोलन के बाद नीतीश कुमार ने गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में भी झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया. नीतीश कुमार ने ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. साथ ही उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 11% बढ़ाकर 28% कर दिया है. सीएम ने कहा कि जल्द ही वित्त विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत

इसके अलावा उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब से स्कूलों में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रधानाचार्य की नियुक्ति होगी. इससे पहले प्रमोशन के आधार पर प्राचार्यों की नियुक्ति होती थी, लेकिन अब उन्हें प्राचार्य बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब छात्रों को उच्चतर शिक्षा में मदद के लिए राज्य में 40 छात्रावास बनाए जा रहे हैं. इन छात्रावासों में रहकर छात्र पढ़ाई कर सकेंगे.

अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कोरोना और बाढ़ के हालात पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है. इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर सरकार सचेत है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 134 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. अभी तक 3 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details