पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish kumar) ने एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (Health Department Review Meeting) की. बैठक में विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कोरोना को लेकर सतर्क रहने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन दूसरे डोज में गति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
इसे भी पढ़ें: कोविड के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' से बचना है तो उठाएं ये 10 कदम, इन 5 उपायों से करें तौबा
सीएम ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है और कोरोना जांच भी कम हो रहे हैं, वैसे जिलों की मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग करें. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें.
अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश ने की मीटिंग समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने जिलावार टीकाकरण और जांच की स्थिति की भी जानकारी सीएम को दी. प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में आठ करोड़ कोरोना टीके का डोज पूर्ण हो गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लेते ही कईयों की खुली लॉटरी, लकी ड्रॉ में मिली स्कूटी और ढेरों ईनाम
जिन लोगों ने कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लिया है उन्हें वैक्सीन के प्रति जागरुक किया जा रहा है. बता दें कि डब्ल्यूएचओ के बिहार प्रतिनिधि डॉ सुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए दुनिया में इसके संक्रामक क्षमता और होने वाले नुकसान की जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. मुख्यमंत्री ने मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम टीकाकरण और जांच वाले जिलों में मॉनिटरिंग करें और वहां अधिक से अधिक जांच और टीकाकरण हो इसकी व्यवस्था करें. सीएम ने कहा कोरोना के मामले कम होने के बावजूद जांच और टीकाकरण में कोताही न बरतें. सीएम नीतीश ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुहानी और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.