बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी जन्‍मदिन की बधाई - राज्यपाल फागू चौहान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काे उनके 76वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है.

Chief Minister Nitish Kumar
Chief Minister Nitish Kumar

By

Published : Oct 1, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:04 PM IST

पटना:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का आज 76वां जन्मदिन है. राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के मौके पर बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने उन्हें की बधाई दी है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) समेत अन्य लोगों ने राष्ट्रपति को जन्मदिन पर बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं'.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

राज्यपाल फागू चौहान ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वस्थ, सुखी एवं उपलब्धि पूर्ण जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है. राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद लंबे समय तक बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं और बिहार से उनका विशेष लगाव भी रहा है. इसकी चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते रहते हैं.

भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पश्चात 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में कोविंद ने शपथ ली थी. राष्ट्रपति कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर जिले एक गांव में बेहद साधारण परिवार में हुआ था. रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की थी.

उनकी राजनीति में एंट्री साल 1994 में हुई जब वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2006 तक वह दो बार संसद के उच्च सदन के सदस्य रहे. पेशे से वकील कोविंद ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की. कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हुई महिला कमांडो की ट्रेनिंग, वीआईपी सुरक्षा में होगी तैनाती

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details