पटना:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का आज 76वां जन्मदिन है. राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के मौके पर बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने उन्हें की बधाई दी है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) समेत अन्य लोगों ने राष्ट्रपति को जन्मदिन पर बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं'.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक
राज्यपाल फागू चौहान ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वस्थ, सुखी एवं उपलब्धि पूर्ण जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है. राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद लंबे समय तक बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं और बिहार से उनका विशेष लगाव भी रहा है. इसकी चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते रहते हैं.