बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, जलजमाव के कारणों पर होगी चर्चा

बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें हर बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. आने वाले समय में कुछ ना हो इस पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद जो कुछ निष्कर्ष निकलेगा. मीडिया के माध्यम से सभी को उसकी जानकारी दी जाएगी.

CM नीतीश कुमार नें बुलाई उच्चस्तरी बैठक

By

Published : Oct 14, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 2:58 PM IST

पटना: राजधानी में जलजमाव पर हो रही छींटाकशी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने संवाद भवन में 4 बजे एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम जलजमाव के कारणों की पड़ताल करेंगे. जिसमें पटना किसकी गलती से डूबा इसपर चर्चा होगी. इसके साथ ही नए ड्रेनेज सिस्टम पर भी चर्चा की जाएगी.

इस बैठक में सीएम के साथ उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में नगर विकास, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभागों सहित अन्‍य संबंधित विभागों के प्रधान सचिव, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, पटना के जिलाधिकारी, बुडको के अधिकारी तथा पटना के नगर आयुक्त भी शामिल होंगे.

बैठक में जाते सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी

मीटिंग के बाद दी जाएगी जानकारी- सीएम
इस बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें हर बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. आने वाले समय में कुछ ना हो इस पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद जो कुछ निष्कर्ष निकलेगा. मीडिया के माध्यम से सभी को उसकी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के लिए अलग से बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें उनकी क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श होगा.

CM नीतीश कुमार ने बुलाई उच्चस्तरी बैठक

मीटिंग से दूर रखे गए विधायक और सांसद
गौरतलब है कि राजधानी में मूसलाधार बारिश के बाद हुए जलजमाव की स्थिति और उसके उपायों की समीक्षा के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री भी मौजूद रहेंगे. लेकिन पटना के विधायकों और सांसदों को इस बैठक से दूर रखा गया है. जिससे विधायकों और सांसदों में काफी नाराजगी है. वहीं, सीएम ने कहा कि उन्हें अलग से बुलाया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details