बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Iftar Party : जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

सीएम नीतीश कुमार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे हैं. इसमें कई दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. सांसद सुशील कुमार मोदी, वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह समेत कई नेता-मंत्री मांझी के आवास पर पहुंचे हैं.

Bihar Iftar Party
Bihar Iftar Party

By

Published : Apr 29, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 8:05 PM IST

पटना:हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी पटना स्थित अपने आवास पर इफ्तार पार्टी (Jitan Ram Manjhi Iftar Party) दे रहे हैं. इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी पहुंचे है. इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सहित तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. मांझी के आमंत्रण पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी आये थे बता दें कि तेज प्रताप यादव ने एक दिन पहले ही मांझी के घर से खुद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मदन मोहन झा ने किया स्वागत

जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह, जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी भी पहुंचे हैं. इसके साथ ही लोजपा रामविलास के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मांझी के आवास पर पहुंचे हैं.

लाउडस्पीकर विवाद पर बोले मांझी :वहीं, इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी दल के लोग दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे. हम चाहते हैं किसी तरह भाईचारे का माहौल बना रहे. इफ्तार का यही मकसद होता है. साथ ही जब मांझी से सवाल किया गया कि मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर काफी चर्चा हैं तो उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बेमतलब लाउड स्पीकर नहीं बजाया जाए. इससे वायू प्रदूषण होता है. लोगों को दिक्कत होती है. यह ठीक नहीं हैं.

देखें वीडियो

रमजान के महीने में बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं. इफ्तार पार्टी के आयोजनों पर सूबे में सियासत भी गर्म है. राजनीतिक विरोधी एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. सबसे अधिक चर्चा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर हो रही है. वे लगातार दो बार मिले. इसे लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म है.

यह भी पढ़ें- इफ्तार पर फिर मिले नीतीश और तेजस्वी, लालू के छोटे लाल ने कहा- 'इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखें..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 29, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details