पटना: सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) के अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से सीएस आवास में मुलाकात कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवॉलेंट फंड में अंशदान ( Bihar State Ex Servicemen Benevolent Fund ) किया. उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: लगातार शराब की खाली बोतल मिलने पर बोले नीतीश- हर मामले की हो रही जांच, पटना पर विशेष नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर सैनिकों की कुर्बानियां अमर हैं. वे अपनी जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आए बाहरी एवं आंतरिक संकट का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं. इन बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करने की अपील भी की.