बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के 3 जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक.. 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान - CM Nitish Kumar

बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत (Lightning In Bihar) हो गई है. गया, जहानाबाद और औरंगाबाद में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबरें...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Sep 2, 2022, 10:40 PM IST

पटना:बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत (Many Died Due To Lightning In Bihar) हो गई. सूबे के3 जिलों गया, जहानाबाद और औरंगाबाद में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई है. गया में 5, जहानाबाद में दो और औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें-बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

'खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान के बावजूद वज्रपात से लोगों की मौतें रूक नहीं रही हैं.'- नीतीश कुमार, सीएम

बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत :गौरतलब है कि गुरुवार को भी बिहार में कई जगह वज्रपात से मौत हो गई थी. कल ही रोहतास में भी आसमानी कहर (Lightning In Rohtas) टूटा. यहां ठनका गिरने से सास-बहू की मौत हो गई. हादसे के दौरान दोनों खेत में काम कर रही थी. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस (Two Died due to Lightning) गयीं. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामला चेनारी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details