पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का सुपर स्ट्रक्चर और पूर्वी लेन को अंतिम रूप देने के लिए किए जा रहे कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. महात्मा गांधी सेतु के सुपरस्ट्रक्चर में बदलने का काम (Superstructure of East Lane of Mahatma Gandhi Setu) पूरा हो गया है. पूर्वी लेन के फुटपाथ के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतर कर पूरा काम देखा. अगले महीने 7 जून को उद्घाटन की तारीख तय की गई है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा-सरमेरा रोड का किया निरीक्षण, सड़क पर हांफते नजर आए अफसर
1750 करोड़ से ज्यादा की राशि हुई खर्च: महात्मा गांधी सेतु सुपरस्ट्रक्चर को बदलने में 1750 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है. दोनों लेन के निर्माण में 66,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है. पश्चिमी लेन का उद्घाटन 2020 में ही हो गया था और अब पूर्वी लेन का उद्घाटन होने जा रहा है. इसकी लंबाई 5.5 किलोमीटर है. यह देश में पहला पुल है, जिसका बेस नहीं बदला गया है, केवल सुपर स्ट्रक्चर बदला गया है.
बता दें कि महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) में कुल 47 पाए हैं. 2017 में ही इसके सुपरस्ट्रक्चर बदलने का काम शुरू हुआ था, दोनों लेन को 2019 में ही बदल देना था. लेकिन 3 साल विलंब से दोनों लेन पर आवागमन अब शुरू होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP