पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के परिवार के सदस्य छठ पूजा कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबसे पहले अपने आवास पर अर्घ्य दिया फिर गंगा घाटों के निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व
नीतीश कुमार दानापुर से स्टीमर के माध्यम से गंगा नदी किनारे घाटों का निरीक्षण किया. सीएम के साथ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य मंत्री व अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. वे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ समेत अन्य व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.
मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि छठ व्रत में शामिल लोगों को अभिनंदन करता हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार काफी संख्या में लोग छट व्रत में शामिल हुए. प्रशासन ने भी काफी अच्छा इंतजाम किया है. तैयारियों की मैंने लगातार जायजा भी लिया. पिछले साल कोरोना की वजह से लोगों लोग ठीक छठ पर्व नहीं मना पाये थे.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: पटना दीघा घाट पर पहुंचने लगी हैं छठ व्रती, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
'एक बार फिर प्रदेशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देता हूं. पूरे प्रदेश में इस बार उत्साह से पर्व मनाया जा रहा है. खासकर जिन्होंने छठ व्रत किया है उनका एक बार फिर से अभिनंदन करता हूं.':- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री-बिहार
बता दें कि छठ पूजा को लेकर घाटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो प्रशासन द्वारा इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. राजधानी के छठ घाटों विहंगम नजारा देखने को मिला. छठ घाटों पर हो रही भीड़ को देखते हुए पटना नगर निगम भी सतर्क है. घाटों पर मौजूद पटना जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार घाटों पर मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी को चौकस रहे. पटना के दीघा थाना घाट पर हजारों छठ व्रतियों ने संध्या का अर्घ्य दिया.