पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी के गांव सिताब दियारा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण (Cm Nitish Inaugurate Projects In Sitab Diara) किया है. इसमें नई सड़क और स्मृति भवन भी शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की शनिवार को पुण्यतिथि (JP Death Anniversary) है.
ये भी पढ़ेंः 13 अक्टूबर से शुरू होगा JDU का पोल खोल अभियान, EBC पर BJP को घेरने की तैयारी
जेपी के गांव सिताब दियारा में सीएम नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार दोपहर पटना में मुख्यमंत्री आवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन सह पुस्तकालय से मुख्य सड़क तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण किया. साथ ही यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित करने की भी घोषणा की. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
नितिन गडकरी ने दी सड़कों की सौगात: इससे पहले, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्र की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बिहार के सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र/धार्मिक/पर्यटन स्थल (बीआरटी) योजना के अंतर्गत NH-531 के फोर लेन तनरवा/सीवान बाईपास के निर्माण सहित NH-227A के सिवान से मशरख तक 4-लेन के निर्माण एवं उन्नयन को 1,431.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.''
11 अक्टूबर को सिताब दियारा आएंगे अमित शाहः बता दें 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (JP Birth Anniversary) है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण के सिताब दियारा (Amit Shah in Sitab diara) में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बिहार बीजेपी की ओर से जेपी जयंती के दिन उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह