पटना:पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के वार्षिक अधिवेशन का समापन हुआ. इस मौके पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जेए जयलाल ने आईएमए की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं, बिहार से डॉक्टर सहजानंद सिंह ने आईएमए के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना पदभार ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें-पटना में IMA के वार्षिक अधिवेशन में सेंट्रल काउंसिल की हुई मीटिंग, कोरोना की चुनौतियों पर हुई चर्चा
आईएमए के वार्षिक अधिवेशन के समापन के मौके पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि (CM Nitish in IMA conference) शामिल हुए. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत आईएमए के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस एनुअल कॉन्फ्रेंस में बिहार के 37 डॉक्टर समेत देशभर के 520 चिकित्सकों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसमें आंध्र प्रदेश के 19, अरुणाचल प्रदेश के एक, असम के 14, बंगाल के 43, तेलंगाना के 22, बिहार के 37, छत्तीसगढ़ के चार, दिल्ली के 12, गोवा के 3, हरियाणा के 31, गुजरात के 30, जम्मू से एक, कश्मीर से एक, झारखंड से 20 समेत 520 चिकित्सक शामिल रहे.
एनुअल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष का आईएमए का थीम है कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में प्राथमिकता, चिकित्सीय पेशे की गरिमा और इसी अनुसार कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर एके एन सिन्हा अवार्ड से डॉक्टर एन अप्पा राव को सम्मानित (CM Nitish honored doctors in IMA conference) किया. वहीं, डॉ. केतन देसाई विशिष्ट पुरस्कार 2021 से डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा को सम्मानित किया.