पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 5 घंटे तक मैराथन बैठक की. बैठक में सीएम ने कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएम ने बैठक में सभी आपदा राहत केंद्रों पर दूध की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. पहले ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध की व्यवस्था करने का फैसला सरकार ले चुकी है. बैठक के बारे में मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार ने पूरी जानकारी दी.
5 घंटे के मैराथन बैठक में सीएम ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में हुई समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. 5 घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी डीएम और एसपी से पूरी रिपोर्ट ली और हर मुद्दे पर चर्चा की. मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कोरोना वायरस से बचाव से लेकर राहत कार्यक्रम और रोजगार सृजन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए. बच्चों के लिए दूरदर्शन पर 1 घंटे के स्लॉट को मंजूरी मिल चुकी है इसकी भी जानकारी उन्होंने दी.