बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश ने की पुल निर्माण निगम की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं को पूरा करने के दिए निर्देश - Road Construction Department

मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम की महत्वपूर्ण योजना की पूरी रिपोर्ट ली. उसमें से उन्होंने कई योजनाओं के निर्माण की स्वीकृति भी दी.

CM Nitish
CM Nitish

By

Published : Mar 9, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 12:00 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल निर्माण निगम की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रेजेंटेशन भी दिया गया. बैठक में कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए एनआईटी तक 4 लेन एलिवेटेड पथ निर्माण की सहमति दी गई. फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड तक लक्ष्मण झूला के निर्माण के डिजाइन पर भी स्वीकृति प्रदान की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए भविष्य में आवागमन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सड़कों के निर्माण के साथ उनका चौड़ीकरण और कई फ्लाईओवर का निर्माण सही ढंग से किया जाना चाहिए

समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश और अन्य अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम की महत्वपूर्ण योजना की पूरी रिपोर्ट ली. उसमें से उन्होंने कई योजनाओं के निर्माण की स्वीकृति भी दी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई चर्चा:

  1. कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए पटना मेडिकल, कॉलेज कृष्णा घाट और एनआईटी तक 4 लेन एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य जिसपर 315 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे कृष्णा घाट के नजदीक गंगा पथ से जोड़ा जाएगा.
  2. जेपी सेतु के पास दीघा से नयागांव तक नए फोरलेन पुल के एलाइनमेंट पर चर्चा हुई. डीपीआर को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया.
  3. गया में फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड तक लक्ष्मणझूला के निर्माण के डिजाइन को स्वीकृति प्रदान की गई. इस पर 60 करोड़ खर्च होंगे
  4. चिरैयाटांड़ पुल, कंकड़बाग आदि क्षेत्रों में यातायात की सुगमता के लिए एलिवेटेड पथ निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई
  5. लोहिया पथ चक्र की प्रगति और तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि अधिकारियों के साथ लोहिया पथ चक्र स्थल का भ्रमण कर निर्माण में आ रही समस्या को दूर किया जाए.
  6. एम्स दीघा एलिवेटेड रोड, कच्ची दरगाह, बिशुनपुर 6 लेन पुल, गंगा पथ परियोजना, बख्तियारपुर ताजपुर पुल, आर ब्लॉक, दीघा पथ और बिहटा सरमेरा पथ की प्रगति की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
  7. मुख्यमंत्री ने पुलों और एलिवेटेड रोड के साथ एप्रोच रोड को तय समय में पूरा करने का भी निर्देश दिया

पथ निर्माण मंत्री और सभी आला अधिकारी थे बैठक में मौजूद
बैठक में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

सीएम नीतीश ने की बैठक
Last Updated : Mar 10, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details