बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीएम नीतीश ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं - ईटीवी न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का पर्व को मनायें.

nitish
nitish

By

Published : Feb 5, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 9:31 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी (Basant Panchami Festival) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2022) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं (CM Nitish greets people on Basant Pancham) दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा.

मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का पर्व को मनायें. साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा. प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2022: शुभ संयोग में करें मां सरस्वती की आराधना, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

बता दें कि आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत करने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन छात्र-छात्राएं विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. शास्त्रों में बसंत पंचमी के दिन कई नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढ़ें: लालू यादव की दो टूकः तेजस्वी नहीं बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details