पटना: बिहार विधानसभा की तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में जदयूको मिली जीत से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की साख मजबूत हुई है और पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. नीतीश कुमार ने सोशल इंजीनियरिंग का इस बार भी कमाल दिखाया है. लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव चुनाव में फिर से उनके सामने थे. जिन्हें उन्होंने फिर से पटखनी दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों विधानसभा सीट 2020 में भी जदयू ने जीती थी. विधायकों के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. एक साल के अंदर फिर से चुनाव हुए, लेकिन जिस प्रकार से आरजेडी ने चुनौती चुनाव में दी थी, नीतीश कुमार ने उस चुनौती पर विजय पाई है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ा है. आरजेडी के खिलाफ कार्यकर्ता और अधिक हमलावर होंगे, यह साफ दिख रहा है. जदयू प्रवक्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के प्रति लोगों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. इस जीत के बाद वो लालू परिवार पर भी तंज कसने से चुक नहीं रहे हैं.