पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Hockey Player Vivek Sagar Prasad) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले विवेक सागर को सीएम ने बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: CM नीतीश ने बॉक्सर लवलीना को दी बधाई, बोले- 'आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व'
सीएम ने विवेक सागर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हॉक के प्रति उनके जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. विवेक सागर प्रसाद मूल रूप से बिहार के सिवान जिला स्थित रघुनाथपुर प्रखंड के कन्हौली ग्राम के निवासी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा बिहार गौरान्वित है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेशवासियों का दिल जीता है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और बिहार सहित भारत का नाम रौशन करते रहें ऐसी मेरी कामना है.