पटना: विधानसभा उपचुनाव (By Elections) में कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Kusheshwarsthan and Tarapur) सीट से जदयू (JDU) प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता को बधाई दी. उन्होंने इस जनादेश के लिए जनता जनार्दन को नमन किया. सीएम के मुताबिक एनडीए सरकार की नीतियों व कार्यों का जनता ने समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU का कब्जा बरकरार, तारापुर में RJD दे रही कांटे की टक्कर
यहां बता दें कि कुशेश्वरस्थान से सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 12,698 मतों से शिकस्त दी है. जदयू प्रत्याशी को 59887 वोट तथा राजद प्रत्याशी को 47192 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 5603 वोट, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी को 5623 वोट मिले. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह को 3821 मतों से पराजित किया है.