पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम में तेजी लाने के लिए लागातार सभी विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सोमवार को भी सचिवालय के संवाद भवन में सीएम ने ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
CM ने की ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक - Secretariat
आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सोमवार को ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग की समीक्षा की.
अधिकारी और मंत्रियों के साथ मॉनिटरिंग
समीक्षा बैठक के माध्यम से सीएम प्रशासनिक कामों में तेजी लाने के लिए लगातार अधिकारी और मंत्रियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अधिकारियों से सभी कामों के फीडबैक ले रहे है. काम करने में क्या परेशानी हो रही है, कितना काम बाकी है और कितना पूरा हो गया इन सब मसलों पर मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं.
एक्शन मोड में सीएम नीतीश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आचार संहिता समाप्त होते ही लगातार काम में जुटे हैं. इससे पहले भी सीएम नीतीश विभागों की समीक्षा बैठक की थी. आज की इस बैठक में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार सिंह और दोनों विभाग के प्रधान सचिव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.