पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को पटना स्थित बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद नमाज अदा की गई. जिसमें दावत ए इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति व भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें-JDU की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार फिर होंगे आमने-सामने
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद: इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, सांसद रामकृपाल यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद गुलाम गौस, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और रोजेदार उपस्थित थे.