बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश ने 501 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रखंड में एंबुलेंस की तैनाती करने वाला पहला राज्य - उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना (CM Inaugurates Advance Life Support Ambulance) किया. इन एम्बुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में सुधार होगा. आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का उद्घाटन
एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का उद्घाटन

By

Published : Jul 7, 2022, 9:07 PM IST

पटना:राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस को रवाना करने के पूर्व एंबुलेंस के अंदर की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 1000 एम्बुलेंस का क्रय किया गया है. जिसमें से 534 एंबुलेंस को सभी प्रखंड में तैनाती की जा रही है और इस तरह से प्रखंड में एंबुलेंस की व्यवस्था करने वाला बिहार देश में पहला राज्य बन गया है.

ये भी पढ़ें-सभी तरह की इमरजेंसी के लिए अब डायल करें 112, CM नीतीश ने की शुरुआत

CM ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का किया उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हमने पुराने सभी सरकारी 652 एम्बुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर 1000 नये एम्बुलेंस खरीदने का निर्णय लिया था. इसमें से 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रत्येक प्रखण्ड के लिये है. इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर-सह-कॉर्डियक मॉनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स आदि की सुविधा उपलब्ध होती है. इस प्रकार एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करता है. शेष 466 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं जो ऑक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस होते हैं. जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाता है.

'इन एम्बुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा. आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा. यह जो काम हुआ है, वह बहुत ही अच्छा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी. इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधावाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी. ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी.'- नीतीश कुमार, सीएम

स्वास्थ्य विभाग ने 1000 एम्बुलेंस खरीदा है :501 एंबुलेंस में से 275 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं 226 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं जिनको राज्य के सभी 38 जिलों के लिए रवानगी की गयी है. शेष नये एम्बुलेंसों को सभी जिलों को उपलब्ध करा दी जायेगी. बिहार वह पहला राज्य होगा, जिसने प्रत्येक प्रखण्ड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जो आज कार्यान्वित हो रहा है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-देखिए सरकार.. कोरोना की तीसरी लहर में 'एंबुलेंस बीमार', जल्द हो इनका उपचार

ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच वैशाली के 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बढ़ाई चिंता, हड़ताल की धमकी से हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details