पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक दल के नेताओं से संपर्क कर कोरोना संकट पर मंगलवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई है. ये बैठक 4.30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.
CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कोरोना संकट पर होगी चर्चा - CM convenes all party meeting
मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक दल के नेताओं की बैठक होगी. इसमें कोरोना पर चर्चा की जाएगी.
सभी दल के नेता होंगे शामिल
इस बैठक में भाग लेने के लिए जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, लोजपा, हम और माले के विधायक दल के नेताओं से बात हो चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि जो जहां है, वे वहीं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग लेंगे.
मरीजों की संख्या 500के पार
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मामले 500 के पार पहुंच चुके हैं. 38 में से 32 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या चार है और 119 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.