बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिवाली पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई संदेश - अनेकता में एकता की मिसाल

देशभर में दिवाली धूमधाम से मनायी जा रही है. लोगों ने मंदिरों और घरों में सजावट की है. प्रकाश पर्व दीपावली पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.

राज्यपाल फागू सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार
राज्यपाल फागू सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 14, 2020, 11:01 AM IST

पटना:देश और विदेश में दिवाली की धूम देखी जे रही है. बिहार में भी रोशनी के इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. चारों तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. मंदिरों और घरों को दीयों से सजाया गया है और लक्ष्मी पूजा की तैयारी की जा रही है. बाजारों में लोग खरीददारी के लिए उमड़ रहे हैं.

नीतीश कुमार ने दिया शुभकामना संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.

'अनेकता में एकता की मिसाल हमारी संस्कृति 'असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मामृतम गमय' का शुभ संकल्प का संदेश देती है'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

राज्यपाल फागू चौहान ने दी बधाई
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली पर हमें अंधकार से प्रकाश, असत्य से सत्य और मृत्यु से अमरत्व की ओर अभिमुख होने की प्रेरणा देता है. राज्यपाल फागू चौहान ने दीपावली के मंगलमय अवसर पर समस्त बिहार और देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सबके सुखी, समृद्ध और आनंदित जीवन की शुभकामनाएं भी दी है.

'यह त्योहार बाहय जगत को प्रकाशित करने के साथ-साथ हमें अपने अंत करण को भी सत्य, प्रेम, बंधुत्व और उल्लास से आलोकित करने का पावन संदेश देता है. इस त्यौहार के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और सद्भावना सुदृढ़ होती है'-फागू चौहान,राज्यपाल

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से सरकार बनाने की कवायद भी शुरू है. आने वाले एक-दो दिनों में बिहार को नई सरकार मिल जाएगी. चुनाव में कई मंत्री और विधायक को हार मिली है और उनके लिए दिवाली फीकी रहेगी. वहीं, कई नए चेहरे चुनाव जीत कर आए हैं कई पुराने विधायक भी फिर से चुनाव जीते हैं उनके लिए इस बार की दिवाली खास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details