पटनाःपटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) के तख्तश्री हरमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के एक फैसले को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. फैसले का विरोध इस कदर बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच तलवारें भी खींच गईं, हालांकि चली नहीं. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने हंगामा शांत कराया.
इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी हिंसा मामले में 11 लोग गिरफ्तार, मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल
दरअसल, हुआ यूं था कि कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश पत्र जारी किया था. इस पत्र में कहा गया है कि गुरुद्वारा के 63 साल से अधिक उम्र के सेवादारों को सेवानिवृत कर दिया गया है. उन्हें आवंटित कमरे की चाबी जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्हें सवा लाख रूपये देने की भी बात कही गई है.
कमेटी के अध्यक्ष इसी पत्र की घोषणा कर रहे थे तभी कल्याण समिति के सदस्य राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ मंच पर पहुंच गए. मंच पर जाकर उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि अन्य सदस्यों की सहमति और बिना मीटिंग किए बिना यह फैसला कैसे लिए जा सकता है. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें अध्यक्ष गिर पड़े. दोनों पक्षों के समर्थकों में से कुछ ने तो तलवारें भी खींच ली, हालांकि यह चली नहीं.
इसे भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव: अवतार सिंह बने रहेंगे प्रधान, निर्विरोध चुने गए सभी उम्मीदवार
कल्याण समिति के सदस्य ने इस फैसले को तुगलकी फरमान बताया है और इसे वापस लेने की मांग की है. आपको बता दें कि इसे कवर कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी सेवादारों ने अभद्र व्यवहार किया और धक्का देकर गुरुद्वारे से बाहर निकाल दिया.
गुरुद्वारा में हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानी चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सेवादारों को शांत कराया. विरोध कर रहे सेवादारों ने कहा कि इसको लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें 63 साल से अधिक उम्र के सेवादारों की सेवानिवृति पर फिर से चर्चा होगी. फिलहाल गुरुद्वारे में तनाव का माहौल है लिहाजा परिसर में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.