पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष तंज कस रहा है. नीरा वाले बयान पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि शराबबंदी के समय में ही घोषणा की गई थी कि ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को नीरा के व्यवसाय से जोड़ेंगे. नीतीश कुमार सिर्फ घोषणा करते हैं. इस बयान पर बीजेपी ने राजद को घसीटते हुए कहा कि वे लोग चाहते हैं शराबबंदी हट जाए.
यह भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान में सासाराम पहुंचे CM नीतीश बोले- शराब पीना है तो मत आइए बिहार
'मुख्यमंत्री को आज नीरा याद आ रहा है, जबकि शराबबंदी कानून लाने के समय ही ये कहा गया था कि ताड़ी व्यवसाय से जो लोग जुड़े हैं, उनके लिए नीरा का व्यवसाय होगा. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा का क्या हुआ, आज उन्हें याद आया है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते हैं. आजकल समाज सुधार के नाम पर सभाओं में अलोकतांत्रिक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. लोग भी देख रहे हैं. सिर्फ दिखावे के लिए मुख्यमंत्री कुछ से कुछ बोल रहे हैं. बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. सत्ता के संरक्षण में शराब बेची जा रही है. बड़े तस्कर नहीं पकड़े जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के एकल प्रयास से कुछ नहीं होगा. अगर उनकी यही इच्छा है कि शराबबंदी हो तो फिर सभी दलों को एक साथ रखकर समीक्षा करनी होगी. विचार करना होगा.'-एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद