पटना: 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' धुन अब सुबह लोगों को सुनाई नहीं दे रही है. दरअसल, नगर निगम सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. इस वजह से पूरे शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसको लेकर नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार सफाई कर्मियों के हितों का ख्याल रखेगी. उन्हें अब हड़ताल से वापस आना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लोकायुक्त कार्यालय के आदेश से दैनिक मजदूरों को हटाने का निर्णय लिया गया था. इसको लेकर राजधानी में नगर निगम सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए. उनके हड़ताल पर जाने की वजह से पूरे शहर में कचरे का अंबार लगा हुआ है. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर निगम कर्मियों की मांगों पर नगर विकास मंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.