पटना:एक तरफ जहां पटना पुलिस शराबबंदीको सफल बनाने को लेकर राजधानी में शराबबंदी अभियान (Prohibition Campaign in Patna) चला रही है. पुलिस छापेमारी अभियान में लगी हुई है तो दूसरी और क्षेत्र में अपराध की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर मंगलवार को बिहटा ऑर्बिट सुपर मार्केट के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीआईएसएफ जवान (CISF Jawan) की पत्नी को लूट लिया.
ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें
दरअसल, सीआईएसएफ जवान राहुल कुमार की पत्नी सुमन देवी से बाइक सवार अपराधियों ने मंगलसूत्र एवं उसमें लगे सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह मौके पर पहुंचकर ऑर्बिट सुपर मार्केट एवं आसपास के मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रहे हैं.
ऑर्बिट सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि पल्सर सवार दो युवक पहले सीआईएसएफ (CISF) जवान के बाइक के आगे रुकते हैं और तुरंत बाइक को मोड़कर जवान के पास जाकर पीछे बैठी उनकी पत्नी सुमन देवी के गले में लटके मंगलसूत्र एवं सोने का लॉकेट छीन कर बिहटा चौक की तरफ फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में 'बोतल' पर फुल सियासत! 'मेरा-तेरा... तेरा मेरा', आखिर शराबबंदी है किसकी?
दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना के बाद से एक बार फिर पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठना शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद भी इस तरह की घटना होते दिख रही है. प्रशासन को सूचना मिलने के बाद तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.