पटना: हर साल 25 दिसंबर को ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस पूरे विश्व में मनाया जाता है. पटना में भी क्रिसमस का त्योहार काफी जोरशोर से मनाया (Christmas celebration in Patna) जाता है. इस दिन ईसा मसीह यानी यीशु का जन्म हुआ था. जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस शनिवार को पूरे देश में काफी धूम धाम से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!
बहुत से लोग इसे बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं. अभी से ही लोग इसकी तैयारी में जुट गए है. बता दें कि बाइबल में जीसस के जन्मदिन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. 25 दिसंबर को लेकर कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन 336 ई. पूर्व में रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट के समय में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया था.
इसके कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान कर दिया. इस दिन लोग क्रिसमस मनाने लगे. इसको लेकर अभी से ही लोग तैयारी में जुट गए हैं. बाजारों में क्रिसमस की धूम दिखने लगी है. लोग क्रिसमस ट्री से लेकर क्रिसमस टोपी के साथ सांताक्लॉज की खरीदारी में जुट गए है.
क्रिसमस की खरीदारी करने आए दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी की आशंका है. इसके कारण थोड़ी सी दिक्कतें हैं, फिर भी हम लोग अपने अपने घरों में क्रिसमस इंजॉय करेंगे. वहीं, उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्रिसमस पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसको लेकर हम भी खरीदारी करने पहुंचे हैं. दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बाजार काफी फीका है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी के एक्टर बनने की कहानी, बचपन के दोस्तों से सुनिए उन्हीं की जुबानी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP