पटनाःराजद सुप्रीमो लालू यादवके 74 वें जन्मदिन के अवसर पर पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अलग-अलग अंदाज में समर्थक देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां सुबह में लालू के समर्थकों ने उनके फोटों पर तिलक लगाकर आरती की और केक काटा. तो वहीं आज राजद कार्यालय में रक्तदान शिविरका आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद कार्यालय में मौजूद छोटे लालू के नाम से मशहूर कृष्णा यादव ने राजद सुप्रीमों के अंदाज में कहा कि बिहार में उनके आने के बाद खेला होगा.
इसे भी पढ़ेंःHappy Birthday Lalu: सीएम नीतीश ने लालू को किया विश, बोले- हम तो हर दिन बधाई देते हैं
छोटे लालू ने कहा - बिहार में होगा खेल
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कृष्णा यादव ने लालू की आवाज में कहा कि-'बिहार में लालू के कदम रखते ही सत्ता की पलटवाई होगी. आगे की कार्रवाई होगी और बिहार में तेजस्वी की सरकार होगी. उन्होंने लालू के अंदाज में ही बिहार की मौजूदा सियासत और तेजप्रताप के जीतन राम मांझी संग मुलाकात को लेकर कहा कि हमारा राज सबके लिए खुला हुआ है'.
"आइएमांझीजी, आपका स्वागत है... नीतीश जी से भी कहेंगे कि आप भी आ जाइए... गिराइये ये भाजपा का सरकार... नीतीश जी को काम नहीं करने दिया जा रहा है.. वो दबाव में है... हम कहेंगे कि सब आ जाइए और बिहार में तेजस्वी का सरकार बनवाइए.. तभी बिहार की जनता आपका मान करेगी".कृष्णा यादव उर्फ छोटे लालू