पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बिहार एनडीए से अलग राह पकड़ ली थी. चिराग पासवान ने एनडीए की सहयोगी जेडीयू को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच केंद्रीय बजट को लेकर एनडीए की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में लोजपा को भी आमंत्रित किया गया है. इसी बीच खबर है कि अब चिराग एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे.
हालांकि, एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को आने के लिए न्योता दिया गया था. लेकिन बीजेपी के इस फैसले ने बिहार एनडीए में नया विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बीजेपी के फैसले की कड़ी आलोचना की है. हम ने कहा कि जिस चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है उसको बैठक में बुलाना ठीक नहीं है.
केंद्रीय बजट से पहले शनिवार को एनडीए की अहमबैठक होगी. वर्चुअल बैठक में एनडीए में शामिल तमाम दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन पर चर्चा, जेडीयू ने किया समर्थन