बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NDA की बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग, क्या BJP से अलग हो गई LJP की राह? - NDA meeting in delhi

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के कार्यालय के मुताबिक चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वो अस्वस्थ हैं.

NDA meeting in delhi
NDA meeting in delhi

By

Published : Jan 30, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 4:57 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बिहार एनडीए से अलग राह पकड़ ली थी. चिराग पासवान ने एनडीए की सहयोगी जेडीयू को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच केंद्रीय बजट को लेकर एनडीए की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में लोजपा को भी आमंत्रित किया गया है. इसी बीच खबर है कि अब चिराग एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

हालांकि, एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को आने के लिए न्योता दिया गया था. लेकिन बीजेपी के इस फैसले ने बिहार एनडीए में नया विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बीजेपी के फैसले की कड़ी आलोचना की है. हम ने कहा कि जिस चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है उसको बैठक में बुलाना ठीक नहीं है.

केंद्रीय बजट से पहले शनिवार को एनडीए की अहमबैठक होगी. वर्चुअल बैठक में एनडीए में शामिल तमाम दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन पर चर्चा, जेडीयू ने किया समर्थन

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के कार्यालय के मुताबिक चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वो अस्वस्थ हैं.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा से चोट खायी जेडीयू ने बार-बार ये कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी अब एनडीए का हिस्सा नहीं है. पिछले महीने भी जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी भी इसी बात को दोहरा चुके हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी ऐसा दावा कर चुके हैं.

पढ़ें:बिहार: 10 महीने बाद फिर खुलने जा रहा है इंडो-नेपाल बॉर्डर

बता दें कि कल से ही बजट सत्र का आगाज हो गया है. सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक जारी रहेगा, जबकि सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. राज्यसभा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से 9 बजे शून्यकाल और प्रश्नकाल के साथ कार्य करेगी.

Last Updated : Jan 30, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details