बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग की होगी Entry! चाचा के बाद भतीजे भी होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा - etv bihar news

बिहार में जदयू का बीजेपी से अलग होने के बाद आरजेडी से गठबंघन कर सूबे में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद बिहार में सियासी संग्राम जारी है. बिहार में नीतीश विरोधी चेहरा को एनडीए में शामिल होने की कवायद जोर पकड़ने लगी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की तैयारी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Sep 7, 2022, 11:03 PM IST

पटना:बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए छोड़ने का साइड इफेक्ट दिखने वाला है. नीतीश विरोधी नेताओं के लॉटरी भी खुलने वाली है. लंबे समय से उपेक्षित चल रहे चिराग पासवान का कद और पद बढ़ने वाला है. इसके लिए एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने का असर बिहार की राजनीति पर चढ़ना शुरू हो गया है. जिन नेताओं ने नीतीश कुमार के वजह से NDA छोड़ा था या फिर उन्हें तवज्जों नहीं मिल रही थी, अब उनके भाग्य का उदय होने वाला है. आने वाले कुछ दिनों में चिराग पासवान को भाजपा सम्मान दे सकती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल (Chirag Paswan will be included in Modi cabinet) करने की तैयारी हो रही है

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स..

चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा :मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार के जानी दुश्मन हैं और नीतीश कुमार ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर चिराग पासवान को एनडीए से बाहर रखने का दबाव बना रखा था. लेकिन अब चिराग पासवान का एनडीए में पद और कद दोनों बढ़ने वाला है, चिराग पासवान को कमजोर करने के लिए नीतीश कुमार ने लोजपा पार्टी को दो फाड़ कर दिया और पशुपति पारस नीतीश कुमार के सहयोग से केंद्र में मंत्री बन गए.

नीतीश विरोधी चेहरे को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा :बदली हुई परिस्थितियों में जब नीतीश राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ चुके हैं तो ऐसी स्थिति में नीतीश विरोधी नेताओं को तवज्जों मिलना लाजमी है. सांसद चिराग पासवान ने अब तक एनडीए के प्रति अपनी लॉयल्टी रखी है. आने वाले कुछ दिनों में चिराग पासवान को भाजपा सम्मान दे सकती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की तैयारी हो रही है. चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details