बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तारापुर में हर्षवर्धन या विनोद सिंह और कुशेश्वरस्थान में अंजू देवी पर दांव लगाएंगे चिराग! - तारापुर से हर्षवर्धन या विनोद सिंह एलजेपी उम्मीदवार

चुनाव आयोग की ओर से चिराग गुट को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम और 'हेलिकॉप्टर' चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद अब उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. माना जा रहा है तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) सीट के लिए प्रत्याशी करीब-करीब फाइनल हो चुके हैं.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

By

Published : Oct 5, 2021, 3:30 PM IST

पटना:चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में किस्मत आजमाएगी. पार्टी ने दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर भी लगा दी है. अब केवल औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

ये भी पढ़ें:LJP Symbol Freeze: EC ने चिराग को दिया 'हेलिकॉप्टर', 'सिलाई मशीन' से काम चलाएंगे पारस

एलजेपी (LJP) के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तारापुर के लिए हर्षवर्धन सिंह या विनोद सिंह में से कोई एक प्रत्याशी होंगे. दोनों राजपूत जाति से आते हैं, इन्हीं में से एक के नाम पर मुहर लग सकती है.

वहीं, कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है. अंजू देवी पासवान समाज से आती हैं. इस सीट पर एलजेपी ने पिछली बार भी पूनम देवी को ही मैदान में उतारा था. उन्हें 15000 वोट मिला था.

ये भी पढ़ें:Bihar By Election: तारापुर से राजीव तो कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी ने किया नॉमिनेशन, NDA के कई नेता रहे मौजूद

तीनों उम्मीदवार बूथ लिस्ट लेकर दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं. किसी भी वक्त चिराग पासवान घोषणा कर सकते हैं. आपको बता दें कि जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) ने अपने दोनों उमीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान जेडीयू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान से पूनम देवी का नाम फाइनल लगभग हो चुका है और तारापुर से उम्मीद जताई जा रही है कि विनोद सिंह को एलजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है.

बिहार विधानसभा के उपचुनाव के नामांकन का आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. चिराग पासवान गुट चुनाव आयोग की ओर से सिंबल मिलने का इंतजार कर रहा था. अब जब 'हेलिकॉप्टर' चुनाव चिह्न मिल चुका है, तो उम्मीद जताई है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम पर मुहर भी लग जाएगी. चर्चा है कि चिराग के कैंडिडेट उतारने से जेडीयू को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि जानकारों की माने तो एलजेपी में टूट के कारण इसका फायदा कहीं ना कहीं आरजेडी और जेडीयू को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details