पटना:लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को कुर्जी में मां दुर्गा के 11 फीट ऊंचे मुख का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने मां दुर्गा की आरती की और उन्हें एक साड़ी समर्पित की. फैशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी आई ग्लैम की ओर से एक 11 फीट ऊंचे मां दुर्गा का भव्य मुख का निर्माण किया गया है, जिसमें मां दुर्गा के इस भव्य चेहरे की ऊंचाई 11 फीट और चौड़ाई 4.5 फीट है. इस मौके पर चिराग पासवान ने मां दुर्गा से मनोकामना मांगी कि बिहार के जितने भी असामाजिक तत्व हैं मां दुर्गा उन्हें अपने अस्त्र और शस्त्र से परास्त करें.
इसे भी पढ़ेंः पटना में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्धसैनिक बल होंगे तैनात
युवतियों ने खेली डांडियाः कार्यक्रम में चिराग पासवान ने मां दुर्गा की आरती की और मां दुर्गा को साड़ी समर्पित की. मां दुर्गा की 11 फीट ऊंची मुख को पेपर पल्प और विशेष प्रकार की मिट्टी का प्रयोग करके बनाया गया है. डांडिया नाइट्स का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं और युवतियों ने जमकर डांडिया किया. चिराग पासवान ने कहा कि मां दुर्गा जहां एक तरफ ममता की प्रतीक है वहीं दूसरी तरफ शक्ति का भी रूप है. दुर्गा मां ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए जहां अस्त्र उठाएं वहीं उनकी मनोकामना को पूरा करने के लिए दिल से उन्हें आशीर्वाद दें.