पटनाः आज बिहार के युवा नेता लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) का जन्मदिन है. आज चिराग पासवान पूरे 39 साल के हो चुके हैं. चिराग पासवान का यह दूसरा जन्मदिन ऐसा होगा जो पापा रामविलास के बगैर मनाएंगे. हालांकि उनकी कमी चिराग पासवान को खल रही है. इसलिए उन्होंने अपने पापा के याद में एक पूराना वीडियो ट्वीट किया है. उस ट्वीट में मां और पिता दोनों उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'खुद को पासवान बताने में पशुपति पारस को आती है शर्म, चुनाव प्रचार कर जनता को किया भ्रमित'
चिराग पासवान ने भावुक अंदाज में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आज के दिन जब आपके पांव छूता था तो आपकी प्रेम से भारी आवाज होती थी- स्नेह की कुछ पूरी, अधूरी बातों को समेटे, कई बार जिन्हें कहे जाने से पहले ही समझ जाता था. आज मिस करता हूं. जीवनयात्रा के एक और पड़ाव पर बार-बार पलटकर देखता हूं. पता है, आप मेरे लिए वो सब फिर कह रहे हैं जो हर साल कहते थे.'
जानकारी दें कि पिछले साल ही राम विलास पासवान का निधन हुआ था. पिछले साल भी चिराग ने उनके बिना अपना जन्मदिन मनाया था. इस एक साल में चिराग ने पार्टी से लेकर परिवार तक हर तरह के कलह को देखा. इस दौरान राम विलास पासवान की असली और नकली पार्टी का शोर भी बहुत हंगामेदार रहा. चिराग पासवान ने इन दिनों अपने पिता को याद करते हुए कई बार आंखें भी नम की. पिता के जन्मदिन के मौके पर प्रण भी लिया था कि मैं आपका ही बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा.
यह भी पढ़ें- जब पार्टी एक थी तब पशुपति पारस ने एक भी चुनावी सभा नहीं की अब CM के साथ घूम रहे हैं- LJP(R)