बिहार

bihar

ETV Bharat / city

LJP अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लेकर फिर किया ट्वीट, कहा- प्रधानमंत्री का संबोधन जरूर सुनें कार्यकर्ता - नरेंद्र मोदी

चिराग पासवान ने एक बार फिर से पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया है. इस बार उन्होंने अपने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने की अपील की है.

chirag paswan tweet ljp candidate and worker
चिराग पासवान

By

Published : Oct 20, 2020, 3:25 PM IST

पटना:बिहार चुनाव में चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बावजूदवह बार-बार पीएम मोदी के समर्थन की बात कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी कई बार कह चुकी है कि चिराग पासवान लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन एक बार फिर एलजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी का नाम लिया है. उन्होंने अपने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन सुनने की अपील की है.

पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित

पीएम मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रहित में एलजेपी के सभी प्रत्याशियों से भी संबोधन सुनने की अपील की है. बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लेकिन दूसरी तरफ वह पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं.

पीएम मोदी का ट्वीट

चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि 'कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आदरणीय पीएम @narendramodi जी आज सभी देशवासियों से साझा करेंगे. देशवासियों से अपील है की राष्ट्रहित में किए जा रहे इस संबोधन को सुनें. बिहार में @LJP4India के सभी प्रत्याशी से अपील है की क्षेत्र की जनता के साथ संबोधन सुनें. कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान दें'

नीतीश पर साध चुके हैं निशाना

इससे पहले रविवार को चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि नीतीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने लिखा था कि नीतीश कुमार बांटो और राज करो की नीति में माहिर हैं. उन्होंने ये भी लिखा था कि पीएम मोदी राजधर्म का पालन करें और अगर उनके खिलाफ कुछ भी बोलना हो तो उसमें ना झिझकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details