पटना:बिहार चुनाव में चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बावजूदवह बार-बार पीएम मोदी के समर्थन की बात कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी कई बार कह चुकी है कि चिराग पासवान लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन एक बार फिर एलजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी का नाम लिया है. उन्होंने अपने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन सुनने की अपील की है.
पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित
पीएम मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रहित में एलजेपी के सभी प्रत्याशियों से भी संबोधन सुनने की अपील की है. बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लेकिन दूसरी तरफ वह पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं.