पटना: बिहार के जमुई सेलोजपा आर सांसद चिराग पासवान (Jamui LJPR MP Chirag Paswan) ने बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परसों हमारे पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. उसमें बहुत कुछ बातें सामने आई है. रविवार को यानी 9 अक्टूबर को फिर से संसदीय बोर्ड की बैठक है. उसमें जो निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार हम लोग काम करेंगे. लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान ने मोकामा विधानसभा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मोकामा में जिस तरह से जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच पटरी नहीं खा रही है. तरह-तरह के बयान जेडीयू के नेता वहां पर दे रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि एक बार फिर महागठबंधन में बड़ी टूट होगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में उपचुनाव: मिशन 2024 से पहले सेमी फाइनल तो नीतीश कुमार के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट
'इस बार फिर सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से अलग हो सकते हैं. बिहार में जब सरकार बनी थी, उस समय ही हमने कह दिया था कि ज्यादा दिन तक नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं रह सकते हैं, वही हुआ. नीतीश कुमार का गठबंधन ज्यादा दिन तक राष्ट्रीय जनता दल के साथ नहीं रहेगा. जिस तरह उन्होंने पाला बदलकर, सरकार बनाने का काम किया है. कहीं ना कहीं इस बार उपचुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. आज हमारे पिताजी की पुण्यतिथि है और उसको लेकर हम खगरिया जा रहे हैं. जहां पर अपने पैतृक गांव में उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे. सभी जिला में मूर्ति की स्थापना हो इसी क्रम में हम आगे बढ़ रहे हैं.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR
चिराग पासवान ने बिहार सीएम पर साधा निशाना :चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (Chirag Paswan Target CM Nitish Kumar) जल्द ही महगठबंधन से नाता तोड़ेंगे. वहीं, बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 को लेकर कहा किअभी हम उपचुनाव को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, निश्चित तौर पर उस तरह हम लोग काम करेंगे. संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है. लेकिन कल 9 अक्टूबर को सब कुछ फाइनल होगा. उसके बाद ही हम यह घोषणा कर सकते हैं कि हमें इस चुनाव में उम्मीदवार को मैदान में उतारना है या किसी अन्य पार्टी को हमें समर्थन देना है. फिलहाल उपचुनाव को लेकर कोई भी निर्णय हमारी पार्टी ने नहीं किया है.
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव :गौरतलब है किबिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. बिहार के 2 विधानसभा सीटों में मोकामा (178) और गोपालगंज (101) पर विधानसभा का उपचुनाव होगा. दोनों सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. मोकामा की सीट बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. जबकि गोपालगंज की सीट यहां से जीत दर्ज किये भाजपा नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली है. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.