पटना:राजद की इफ्तार पार्टी (RJD Iftar Party) से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने आवास से पैदल राबड़ी आवास पहुंचे थे. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद से कयासों का दौर जारी है. ऐसे में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP Ramvilas President Chirag Paswan) ने बिहार के राजनीतिक सरगर्मी को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: RJD की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान ने CM नीतीश का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
''जिस तरह से राजद की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री पैदल पहुंचे थे. कहीं ना कहीं यह संकेत दे रहा है 2004 का. 2004 में इसी तरह सोनिया गांधी मेरे पिताजी रामविलास पासवान से पैदल आवास पहुंची थी. 1 दिन बाद देश के गृह मंत्री कार्यक्रम के लिए बिहार पहुंचने वाले थे उसके पहले मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं तो कहीं ना कहीं कुछ संकेत दे रहा है. अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है, क्योंकि इसके पहले कई बार राबड़ी आवास पर कई बड़े कार्यक्रम हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं गए.''-चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास