पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों और नीयत पर निशाना साधा (Chirag Paswan Statement On CM Nitish Kumar ) है. सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के पास इतना समय जरूर है कि विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को देखने पहुंचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस भ्रष्टाचार के फाइलों को जलाने के लिए आग लगाई गई थी वह पूरी तरह से जला की नहीं.
पढ़ें-कांग्रेस का आरोप- 'संदेह के घेरे में BPSC, अधिकारियों की संलिप्तता के बिना पेपर लीक संभव नहीं'
किसी जांच का कोई परिणाम निकला क्या?बीपीएससी पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि जांच करवा कर क्या फायदा है. इससे पहले भी कई बार कई तरह के एग्जाम के पेपर लिक हुए चुके हैं. उन्हें अब तक किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहा कि जो जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है उस पर भरोसा नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बताइए नीतीश कुमार के कार्यकाल में इस तरह के कितने मामले आये, किन-किन जांचों में क्या हुआ, यह सब सबके सामने है. आजतक किसी मामलें में कोई परिणाम निकला क्या?
छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर दियाः चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार में डबल-इंजन की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बीपीएससी पेपर लीक मामले ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि को खराब किया है. बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां 3 साल के कोर्स को 5 साल में करवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि बिहार के छात्रों की समस्याओं को सुनें. वे अपनी मांगों को लेकर मुंडन करवा रहे हैं. उनके पास छात्रों और शिक्षकों से उनकी समस्याओं पर मुलाकात करने का समय नहीं है. वहीं इतना समय जरूर है कि वह अपने आवास से पैदल तेजस्वी यादव के आवास तक साथ इफ्तार पार्टी में जा सकते हैं. डबल इंजन की सरकार ने बिहार के छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है.