पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं और तीसरे चरण की तैयारी चल रही है. आखिरी चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. इसी क्रम में चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में बिना नीतीश के बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की सरकार बन सकती है.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पूरे चुनाव में नीतीश पर हमलावर हैं. उन्होंने कई बार ये बात कही है कि 10 नवंबर को नीतीश की विदाई तय है. चिराग पासवान की अगुवाई में लोकजनशक्ति पार्टी चुनावों में एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. लेकिन चुनाव के दो चरण बीत जाने के बाद चिराग ने पहली बार ये कहा कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की सरकार बन सकती है और नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे.
नीतीश को सीएम पद मापने का नहीं होगा नैतिक अधिकार