पटना: चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने बोला है कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे सात निश्चय की जांच करवाएंगे और अगर इसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई गई तो जो दोषी होंगे उन्हें जेल भिजवाएंगे. फिर चाहे वे मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों.
चिराग ने फिर किया नीतीश पर हमला, कहा- सत्ता में आए तो भ्रष्टाचार की होगी जांच, CM भी दोषी हुए तो जाएंगे जेल - चिराग का नीतीश पर वार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान निशाना साधा है. उन्होंने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार उनकी सरकार बनती है तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी. इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भेजा जाएगा, चाहे वो कोई अधिकारी हो या मुख्यमंत्री.
रविवार को बक्सर जिले के डुमरांव की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर बिहार में एलजेपी की सरकार बनती है. तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा. फिर चाहे वह कोई अधिकारी हो या फिर मुख्यमंत्री.
चिराग पासवान ने कहा, 'जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन को मजबूर कर दे, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए?' उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उसे बदलना चाहिए या नहीं. ऐसे सीएम को बिल्कुल बदलना चाहिए.