पटना: बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी को लेकर बीजेपी के सुर बदल गए हैं. बीजेपी के नेता लगातार चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी ने एलजेपी को 'वोटकटवा' करार दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी पार्टी 'वोटकटवा' नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है, जिसका मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि बीजेपी नेताओं पर दबाव है. मैं उनकी समस्या को समझ सकता हूं, वे बिहार के सीएम के दबाव में हैं.
चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा पीएम मोदी का अंधसमर्थक
चिराग पासवान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान से मुझे ठेस पहुंची है लेकिन मैं समझ सकता हूं कि वे इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं. चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं.
पीएम मोदी का हनुमान
चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम अपने घोषणापत्र, प्रचार अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी हमारे लिए राम और मैं उनका हनुमान हूं. चिराग ने कहा जिसे पीएम मोदी की तस्वीर की जरूरत है, वे लगाएं हम तो पीएम के हनुमान हैं और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
चिराग ने आगे कहा कि 10 नवंबर को सब कुछ साफ हो जाएगा. जब बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी और बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा.