बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'10 नवंबर को बिहार में बनेगी BJP-LJP की सरकार, ये है नीतीश का आखिरी कार्यकाल' - बिहार चुनाव 2020

बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये नीतीश कुमार का बतौर सीएम आखिरी कार्यकाल होगा.

BJP and LJP government in bihar
चिराग पासवान, नीतीश कुमार

By

Published : Oct 16, 2020, 6:47 PM IST

पटना:बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 नवंबर को होना है. इससे पहले सियासी घमासान मचा हुआ है. बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है एलजेपी के नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी.

चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा

चिराग ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी कार्यकाल है. जब चिराग से पूछा गया कि विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी को कितनी सीटें आ रही हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये तो वे नहीं बता सकते कि एलजेपी को कितनी सीटें आ रही हैं लेकिन ये जरूर कह सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी.

नीतीश होंगे मुख्यमंत्री?

चिराग से पूछा गया कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ये आखिरी कार्यकाल है. 10 नवंबर के बाद बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है.

बीजेपी की 'B' टीम है LJP?

एलजेपी पर आरोप लग रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी बिहार बीजेपी की 'बी' टीम के रूप में काम कर रही है. इस आरोप पर चिराग ने कहा कि एलजेपी एक अलग पार्टी है और बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. कौन क्या कहा रहा, उस पर उन्हें नहीं जाना है लेकिन ये इतना जरूर कह सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details