पटना:एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है, वो जोड़-तोड़कर बनी हुई सरकार है. इस सरकार में समान विचारधारा वाले लोग एक साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे इस सरकार का समर्थन नहीं करते हैं. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे से निवेदन किया कि वे वहां ऐसा काम करें कि उत्तर भारतीयों को पीटा न जाए.
चिराग पासवान का उद्धव ठाकरे से निवेदन- महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को मिले इज्जत
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव के दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो पार्टी और संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेवारी हमने ली है, निश्चित तौर पर ये हमारे लिए एक चुनौती का काम है.
LJP का स्थापना दिवस
दरअसल, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थापना दिवस होता है. गुरुवार को एलजेपी का स्थापना दिवस है. इसे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
पार्टी को मजबूत करना बड़ी चुनौती
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव के दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो पार्टी और संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेवारी हमने ली है, निश्चित तौर पर ये हमारे लिए एक चुनौती का काम है.