पटना: लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान पटना पहुंचे पटना पहुंचते ही उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी से शराबबंदी कानून (Liquor ban in Bihar) नहीं संभल रहा है. नीतीश कुमार से सरकार से नहीं संभल रहा है. केंद्र सरकार को बिहार में राष्ट्रपति शासन (President rule in Bihar) लगाकर राज्य में मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए. ताकि नये सिरे से जनता सरकार चुन सके.
ये भी पढ़ें- 'पुलिस के तंत्र सारा हो गईल बा फेल.. कलम चलावे वाला अब पियक्कड़ के भेजी जेल.. ई हs सरकार के खेल'
सांसद चिराग पासवान ने शराबबंदी में शिक्षकों को लगाये जाने के मुद्दे पर कहा कि पुलिस-प्रशसन, शिक्षकोंं को शराब में ही लगाया जा रहा है. पता नहीं उन्हें कुछ और क्यों नहीं दिखता है. राज्य में कई और काम हैं.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खुद एसी और हीटर में बैठकर कुछ से कुछ निर्णय लेते हैं. शराबबंदी कानून को हौआ बनाकर रखा गया है. एक छोटा सा कानून इनसे नहीं संभल रहा तो ये बिहार को क्या चलाएंगे. हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब बेअसर हो गए हैं. अब इनसे कुछ होनेवाला नहीं है.